जमशेदपुर : भालूबासा हरिजन स्कूल मैदान प्रांगण में भालूबासा वॉरियर्स ट्रॉफी 2024 उद्योग जगत के जनक आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न जमशेदजी नसारवानजी टाटा के 184 में जयंती के उपलक्ष पर रात्रि और कालीन शॉर्ट बॉउंड्री टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन मुखी समाज एवं टाटा स्टील फाउंडेशन भालूबासा वॉरियर्स क्लब के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें कुल 22 टीमों ने भाग लिया । जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर के अलावा ओडीशा, घाटशिला , चाईबासा , मुसाबनी , कोल्हान स्तरीय टीमों ने हिस्सा लिया । टूर्नामेंट का उद्घाटन करता के रूप में जमशेदपुर के समाजसेवी शिव शंकर सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा युवा नेता शैलेश गुप्ता, भालूबासा मुखी समाज के मुखिया परेश मुखी, महामंत्री मुजिम मुखी ने किया । पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जम्बू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह , कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव प्रिंस सिंह, जिला भाजपा नेता सोमू सरदार एवं केंद्रीय मुखी समाज के उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी के कर कमल द्वारा टूर्नामेंट के विजेता उपविजेता , बेस्ट अनुशासित टीम , बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर एवं विभिन्न मंचों के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को ट्रॉफी मोमेंटों एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन सरजू महानंद ने किया ,धन्यवाद ज्ञापन अक्षय कुमार मुखी ने दिया । इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य रूप से अक्षय कुमार मुखी , सूरज नाग मुखी , राजू मुखी , निखिल मुखी , साजन मुखी , आकाश करवा , आतिश मुखी , नीतन मुखी, अविनाश मुखी , बिट्टू चंद्रा , जोसन मुखी, मनोज मुखी, सिद्धार्थ मुखी, मनोज कुमार मिश्रा, सुभाष मुखी, सरजू महानंद , निर्मल महानंद, विनोद मुखी, भोला कुमार, सुभम कैबर्ट, अंकित मंडल, मोहन कुमार एवं अन्य वॉरियर्स के सदस्यों का काफी सराहनीय सहयोग रहा।
विजेता टीम – बोधरा 11 (गोलपहारी)
उपविजेता टीम – सिक्सर 11 (परसुडीह)
सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम – डुंडू स्टार (बहालदा, ओड़िशा)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – आदर्श (टीम सिक्सर 11)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – लक्ष्मण (बोधरा 11 गोलपहारी)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – विष्णु (बोधरा 11 गोलपहारी)
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – रौनक (बोधरा 11 गोलपहारी)