दुमका में स्पेनिश महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म दिल को झकझोर देने वाला… दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो… महिला सुरक्षा पर कड़ा कानून बनना चाहिए : रवि जायसवाल
जमशेदपुर : समाजसेवी रवि जायसवाल ने दुमका में स्पेनिश महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की कड़ी निंदा की है. श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार से मांग करते हैं की दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
ज्ञात हो कि स्पेनिश महिला की उम्र 30 साल है जो अपने पति के साथ पिछले 5 वर्ष से विदेश में भ्रमण कर रही थी विगत छह माह से भारत में जम्मू कश्मीर, दिल्ली, मुंबई, बंगाल होते हुए झारखंड पहुंची थी और यहां से नेपाल की ओर जाने का रुख था. रास्ते में दुमका पड़ा और रात होने पर एक गांव में वे लोग टेंट लगाकर वही रात रुक गए. मौके का फायदा उठाकर आसपास के आसामाजिक युवकों ने उनके पति के साथ मारपीट किया और महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
श्री जायसवाल ने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है और साथ ही साथ अपने देश के लिए शर्मनाक भी है! चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार दुष्कर्म की घटना को रोकने में नाकाम साबित हो रही है!
रोजाना महिलाएं दुष्कर्म का शिकार हो रही है परंतु इसे रोकने का कोई ठोस योजना नहीं बनाया जा रहा है है! श्री जायसवाल ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि अविलंब आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए. महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा की गारंटी दिया जाए।