दुमका : हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट में विदेशी स्पेनिश महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले शेष पांच आरोपियों को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| गिरफ्तारी के पश्चात सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मामले में समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 1 मार्च की रात हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के समीप एक विदेशी दंपति टेंट लगाकर रात्रि विश्राम कर रहे थे|इसी दौरान तकरीबन 11 बजे आठ लोगों ने दंपति के साथ लूटपाट की तथा स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था|मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को 1 मार्च की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था,जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान आज मंगलवार को पुलिस ने फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Advertisements