हम तलीबे शोहरत हैं हमे किसी से क्या डर….बदनाम अगर होंगे तो क्या नाम नही होगा…यह डायलॉग इस घटित घटना पर फिट और स्टिक बैठ रहा है।
BIG BRAKING BIRSANAGAR LAXMI NURSING HOME JAMSHEDPUR : जमशेदपुर बिरसानगर में स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम के मालिक जय प्रकाश सिंह ने एक न्यूज चैनल के तथाकथित पत्रकारों पर डरा धमकाकर पैसा मांगने व ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। इससे पूर्व भी साकची ग्रैंड होटल के मालिक व वरीय अधिवक्ता संजय सिंह ने भी कुछ महीने पूर्व तथाकथित पत्रकारों पर बिस्टूपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह लक्ष्मी नर्सिंग होम के मालिक जय प्रकाश सिंह ने एक प्रेस वार्ता करते हुए खुलासा किया है कि शहर के किसी चैनल के कुछ तथाकथित पत्रकारों के द्वारा उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। और उन्हें डरा धमकाकर गलत परिणाम भुगतने का भी धमकी दिया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि विगत महीने पूर्व 3 अप्रैल को उनके नर्सिंग होम में चार लोग आए जिनमें एक युवती भी शामिल थी। उनलोगों ने पहले नर्सिंग होम का निरीक्षण किया और कागजात दिखाने की बात कही और 50 हजार रुपए का डिमांड करने लगे। जय प्रकाश सिंह ने हा ना हा ना करते हुए 35 हजार रुपए देने की बात कही और बाकी के 15 हजार बाद में देने की बात कही। फिर कुछ देर बाद नर्सिंग होम के मालिक जय प्रकाश सिंह ने जब उनसे संपर्क साधा तो उन्होंने घाटशिला में होने की बात कही और किसी युवक को शाम के वक्त भेजने की बात कही जब शाम को एक युवक उनके नर्सिंग होम में आया तो उनके स्टाफ ने बैठने की बात कही। युवक वहां की सारी गतिविधि को देख समझ गया और उसे खतरे का अंदाजा हुआ तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ।
इस संबंध में जय प्रकाश सिंह ने इसकी शिकायत अपने बिरसानगर थाना और प्रशासन के वरीय अधिकारियों से की है। और उन तथाकथित पत्रकारों पर कड़ी से कड़ी करवाई करने की मांग की है।