जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ के पूर्व प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ने कहा की कोल्हान वि वि और महिला वि वि में काफी शिक्षको की कमी है और जो भी कुछ शिक्षक है उसमे कई तो निजी कोचिंग में अपना योगदान देकर बाहरी कमाई कर रहे है दीपक पांडेय ने बताया की ऐसे कोचिंग सञ्चालन कर शिक्षको की शिकायत मानव संसाधन विभाग से कर कोचिंग बंद करवाने यंव इनके वेतन में रोक की मांग करेंगे साथ ही शिक्षको से पहले कोल्हान वि वि में स्थाई कुलपति की जरुरत है जिसके लिए आजसू छात्र संघ राजभवन में अपनी बातो को रखेंगे क्यूंकि जब तक स्थाई कुलपति नहीं होंगे तबतक शिक्षक की कमी पूरा नहीं किया जा सकता प्रभारी कुलपति किसी बड़े फैसले पे विचार भी नहीं कर सकते …अगर सप्ताह भर इन सभी बातो पर मानव संसाधन विभाग और राजभवन आजसू छात्र संघ के मुद्दा पे गंभीरता से नहीं सोचेगी तब छात्र संघ आंदोलन का रूप रेखा तैयार करेगा ।