RANCHI : शिबू सोरेन परिवार की बड़ी बहू और स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.नयी दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में सीता सोरेन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी और पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने उनका स्वागत किया. बता दें कि सीता सोरेन आज ही जेएमएम के साथ विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दिया था. इसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि सीता सोरेन भाजपा में शामिल हो सकती हैं. इन सभी कयासों पर अब पूर्ण विराम लग गया है.
#WATCH | Delhi: Former JMM MLA and sister-in-law of former Jharkhand CM Hemant Soren- Sita Soren joins BJP. pic.twitter.com/HiG9Nlsm8I
— ANI (@ANI) March 19, 2024
विगत कई महीनों से लिखी जा रही थी पटकथा
पार्टी सूत्रों की मानें तो सीता सोरेन के भाजपा में जाने की पटकथा विगत कई महीनों से लिखी जा रही थी. लेकिन गुरु जी के दखल और समझाने के बाद सीता सोरेन चंपाई सोरेन सरकार को समर्थन दिया था. सीता सोरेन को आशा थी कि उनको दुमका से जेएमएम प्रत्याशी बनाया जायेगा. लेकिन सीता सोरेन को अपने सूत्रों से जानकारी मिल गयी कि उन्हें दुमका से जेएमएम उम्मीदवार नहीं बनाया जायेगा. जिससे नाराज होकर सीता सोरेन ने पार्टी और विधानसभा की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया.