हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के बागी हुए 6 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी ने इन विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के सबसे बड़े दल में आपका स्वागत है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी और सुखविंदर सिंह सुक्कू सरकार और कांग्रेस से बागी हो गए थे. जिन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया था।