नयी दिल्ली : मैच फिक्सिंग के दोषी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर फिर से क्रिकेट में वापसी कर रहा है। तीन साल पहले सन्यास की घोषणा कर चुका गेंदबाद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को तोड़ दिया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की घोषणा कर दी है। आमिर ने यह संन्यास इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तोड़ा है। संन्यास से वापसी करने की जानकारी खुद आमिर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने एक्स पर शेयर की अपनी पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और परिवार से बात करने के बाद संन्यास तोड़ने का फैसला किया है।
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और आमिर पर 2010 इंग्लैंड दौरे पर बैन लगा था. इन तीनों को लॉर्ड्स टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. इसके बाद तीनों को ही क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया था.इसके बाद 2015 में आईसीसी ने समय से पहले ही आमिर पर लगा बैन हटा लिया था. इस तेज गेंदबाज का बैन 2 सितंबर को खत्म होना था, लेकिन आईसीसी ने यह बैन हटा लिया. आमिर ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी खेला था. इस दौरान कुछ दर्शकों ने उन्हें फिक्सर-फिक्सर कहकर चिढ़ाया भी था।
जून में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इसी साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका के संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. दूसरी ओर आमिर ने दिसंबर 2020 में संन्यास लिया था. अब उन्होंने वापसी की है, लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. आमिर ने खुद सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहने की बात कही है.
‘वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहूंगा’….
31 साल के आमिर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं अब भी पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना देखता हूं. लाइफ कई बार हमें ऐसे मोड़ पर ले आती है, जहां हमें अपने फैसलों पर दोबारा विचार करना पड़ता है.’ आमिर ने आगे लिखा, ‘मेरे और पीसीबी अध्यक्ष के बीच कुछ पोजिटिव चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने मुझे महसूस कराया कि टीम को मेरी जरूरत है. फिर फैमिली से भी बात करने के बाद फैसला किया है कि मैं भी वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहूंगा.’