भिवाड़ी/मुकेश शर्मा : आसपास के क्षेत्र में शाम को जबरदस्त आंधी के साथ ओलो की बरसात हुई, जिससे सरसों, गेहूं और सब्जियों में भारी नुकसान की संभावना है।
आज दिन में मौसम बहुत ज्यादा गर्म था जैसे मई और जून में रहता है, इतनी गर्मी को देखते हुए लोगों ने कूलर और पंखे सभी चला दिए थे, लेकिन शाम होते-होते जबरदस्त आंधी के साथ तेज ओलों की बरसात ने मौसम को बदल कर रख दिया और तापमान जहां दिन में 35 से 38 डिग्री तक पहुंच गया था, वही शाम होते-होते तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस पर जा लगा। क्षेत्र में इस समय सरसों की फसल काटने का काम जोरों पर है वहीं गेहूं की फसल भी अब पकने की ओर है, ऐसे में गेहूं की खड़ी हुई फसल में और सरसो की फसल में भी भारी नुकसान की संभावना है। वहीं सब्जियों में भी नुकसान देखा जा रहा है।
