जमशेदपुर : जमशेदपुर के कारोबारी रवि अग्रवाल ने ही अपनी पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या करवाई थी. इसका खुलासा खुद रवि ने पुलिस के समक्ष किया है. पुलिस ने रवि अग्रवाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रवि ने इसके पूर्व कई बार पत्नी की हत्या की साजिश रचि थी पर वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. जनवरी माह में उसने पत्नी की हत्या के लिए आठ लाख रुपये की सुपारी दी थी. बिष्टुपुर के एक रेस्टोरेंट के बाहर पत्नी की हत्या करनी थी पर वह प्लान फेल हो गया।
दो साल से बना रहा था हत्या की योजना ….
देखें वीडियो..
रवि ने पुलिस को बताया कि वह दो साल पूर्व से ही ज्योति की हत्या का प्लान बना रहा था. एक बार दोनों गैंगटॉक घूमने गए थे जहां ज्योति का गला दबाकर भी हत्या करने का प्रयास किया. इसके बाद बीते दो माह से वह फिर से ज्योति की हत्याका प्लान बनाने लगा. उसने शूटर को कुछ रुपये दिए और हत्या का दिन, समय और जगह तय किया. अंत में उसने ज्योति की हत्या करवा दी. पुलिस आज मामले का खुलासा करेगी।