जमशेदपुर : वर्तमान उत्कल एसोसिएशन द्वारा स्कूल में मातृभाषा उड़िया साहित्य विषय की पठन-पाठन लागू कराना, बच्चों में उड़िया भाषा के प्रति लगाव, परंपरा के अनुसार संस्कृति के बारे में आने वाले बच्चों एवं युवा पीढ़ी को जानकारी हेतु प्रत्येक रविवार को निशुल्क शिविर लगाना। स्वस्थ शरीर हेतु अत्याधुनिक जिम का निर्माण करना जिससे युवा पीढ़ी में समाज के प्रति लगाओ बढ़ना, सालाना खेलकूद प्रतियोगिता, निबंधन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता मुख्य लक्ष्य है।
२:-प्रभु जगन्नाथ जी के नवनिर्मित मंदिर के सामने एक 20 फुट × 20 फुट ऊंचाई 12 फुट का एक “मुक्ति मंडप” निर्माण जिसकी लागत लगभग 10 लाख रुपए अनुमानित है, जिसकी सारी व्यवस्था पूरी की गई है, इस मुक्ति मंडप का उपयोग समाज के लड़का एवं लड़की पक्ष की ओर से सगाई कार्य में उपयोग करना, उपनयन कार्य, समय-समय पर यज्ञ, सत्यनारायण जी का पूजा आदि धार्मिक कार्य हेतु उपयोग कर सकते हैं।
३:-स्थानीय लोगों के लिए एक “एंबुलेंस” की व्यवस्था निशुल्क कैसे हो इसकी रूपरेखा अंतिम चरण पर है।
४:-बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए एक स्वतंत्र कमरा का निर्माण जिसमें वातानुकूलित व्यवस्था हो।
५:-समाज हित में निशुल्क शवदाह संस्कार हेतु एक ४०७ वाहन का व्यवस्था।
६:-प्रत्येक वर्ष दो असहाय गरीब कन्या का विवाह करना।
८:-सरकारी कार्य में लोगों को आने वाली कठिनाइयों को किस प्रकार दूर किया जाए इस पर एक सहायता केंद्र एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे लोगों को आधार कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, इलाज रत व्यक्ति को खून की कमी ना हो इसकी व्यवस्था को पूरा करना, निशुल्क जांच शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप मुख्य उद्देश्य है।