जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के साकची कैंपस स्थित ऑडिटोरियम में शुक्रवार तीन मई अपराह्न तीन बजे से “सत्यजित राय स्मृति व्याख्यान” का आयोजन होगा। करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम साहित्यिक संस्था “सृजन संवाद”, “साहित्य कला फाउंडेशन” तथा “नई दिल्ली फिल्म फाउंडेशन के सहयोग से हो रहा है। इस दौरान फिल्म निर्देशक सत्यजित राय पर आधारित पुस्तक “सत्यजित राय का अपूर्व संसार” का लोकार्पण किया जाएगा। पुस्तक का संपादन विजय शर्मा ने किया है। इस कार्यक्रम में सुपरिचित रचनाकार एवं प्रसिद्ध कथाकार चंदन पांडेय बतौर मुख्य वक्ता हिस्सा लेंगे। इसके अलावा नई दिल्ली फिल्म फाउंडेशन के महासचिव आशीष कुमार सिंह कार्यक्रम में ऑनलाइन हिस्सा लेंगे। वह “सत्यजित राय की स्मृतियां ” पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में सृजन संवाद की संस्थापक डॉ. विजय शर्मा सत्यजित राय पर संपादित पुस्तक के बारे में जानकारी देंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व संयोजक पूर्वी क्षेत्रीय परिषद एवं मैथिली सलाहकार समिति साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली सह एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार अविचल करेंगे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज देंगे। कार्यक्रम का संचालन करीम सिटी कॉलेज के जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष एवं अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ नेहा तिवारी करेंगी। धन्यवाद ज्ञापन साहित्य कला फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी डॉ. क्षमा त्रिपाठी करेंगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.