रांची : भीषण गर्मी और लू के अलर्ट के चलते बंद झारखंड के सभी स्कूल फिर से 13 मई से पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक चलेंगे। झारखंड सरकार ने ऐसा आदेश जारी कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव और गर्मी से राहत मिलने के कारण ऐसा आदेश जारी किया गया है. बता दें कि भीषण गर्मी लू के चलते 29 अप्रैल से कक्षा क से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था और कक्षा 9 से लेकर ऊपरी कक्षाओं को सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर के साढ़े 11बजे तक खोलने का आदेश दिया गया था. जिसमें सरकारी गैर सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूल शामिल थे। जिन्हें फिर से पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चालू करने का आदेश दे दिया गया है।