जमशेदपुर : हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित टूर्नामेंट 2nd आर जे के 22 कैरेट गोल्ड मेडल ओपन नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप जो की 3 मई से 8 मई 2024 झारखंड के तीरंदाजों ने अपने ही नाम ओरिजिनल गोल्ड और ओरिजिनल सिल्वर अपने नाम किया एक ही क्लब के दोनों तीरंदाजों का आपस में फाइनल मैच गोल्ड मेडल मैच हुई जिसमें से शिखा कुमारी और लिप्सा स्वरूप के बीच मैच हुआ इस मैच पर 7-3 की बढ़त हासिल करते हुए शिखा कुमारी ने गोल्ड अपने नाम किया
शिखा कुमारी इंडिविजुअल गोल्ड मेडल और डिस्टेंस गोल्ड मेडल और लिप्सा स्वरूप इंडिविजुअल एलिमिनेशन सिल्वर मेडल और डिस्टेंस ब्रोंज मेडल जीती
बॉयज अंडर 14 आर्यन कुमार सिंह इंडिविजुअल एलिमिनेशन ब्रोंज मेडल दिल्ली के सक्षम यादव को 6-4 से हरा कर ब्रोंज मेडल अपने नाम किया
नम्रता चौहान सीनियर वूमेन ने सटीक निशाना लगाते हुए 50 मीटर डिस्टेंस मे गोल्ड मेडल और 30 मीटर डिस्टेंस गोल्ड मेडल जीती ये सभी बच्चे अर्जुन क्लब के है इस चैंपियनशिप के लिए पूरे झारखंड से अर्जुन क्लब ही भाग लिया और अपना राज्य का नाम रोशन किया सभी बच्चो को मैनेजर लखीराम हेंब्रम और ग्राउंड इंचार्ज मॉरेन हेंब्रम और कोच रामू लेयंगी ने बच्चो को बधाई दी।