चाईबसा: 5 करोड़ 58 लाख रूपये मूल्य का डोडा के साथ चाईबासा पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि 21 मई की रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि डोडा लदा वाहन चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर आ रहा है. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी.
वाहन जांच के क्रम में एक कंटेनर वाहन पुलिस दल को देख कर चेकनाका से कुछ दूरी पर रूक गया और वाहन चालक एवं सहायक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भागने लगे. सशस्त्र बलों के सहयोग से दोनों को अंधेरे में ढूंढ़ने का प्रयास किया गया परंतु दोनों जंगल झाड़ी एवं अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. उक्त वाहन संख्या-RJ-14GF-2443 की जांच की गई. कंटेनर कंटेनर में 40 प्लास्टिक का बोरा में चावल का मूड़ी एवं 186 प्लास्टिक के बोरा में डोडा भरा हुआ पाया गया. इसका वजन 3723 किलोग्राम है. इसके अलावे दो मोबाईल फोन भी बरामद किया गया. इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या-81/2024, दिनांक-21.05.2024, धारा-15 (सी) / 18 (बी) / 25 एन०डी०पी०एस० एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
बरामद डोडा का अनुमानित मूल्य 5,58,00,000/-रु० (पांच करोड़ अनठावन लाख रूपया), बरामद कंटेनर का अनुमानित मूल्य 6,00,000/-रु० है. छापामारी दल में शामिल पदाधिकारियों में राहुल देव बडाईक, अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चाईबासा, रंजीत उरॉव, मुफ्सिल थाना प्रभारी, पुअनि मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, रामेश्वर वर्मा, व अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.