जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा बागान में इस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन हो गया. जब बारिश और नाले का गंदा पानी कई घरों में घुस गया. आपको बताते चलें कि एक साल पहले गढ़ाबासा कम्युनिटी सेंटर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हुआ है. इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का स्थानीय लोगों के द्वारा काफी विरोध भी किया था।
लेकिन उनका विरोध वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर किसी तरह का कोई असर नहीं डाल सका और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हो गया. आज बुधवार शाम आधे घंटे की बारिश हुई इस बारिश में नाले का गंदा पानी और बारिश का पानी मथुरा बागान के कई घरों में पानी घुस गया. जिससे पूरे मथुरा बागान में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
गुस्साए लोगों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आ धमके और नारेबाजी करने लगे. और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तालाबंदी का विचार बनने लगे इस बार की भनक इससे संबंधित अधकारियों को लगी तो घटना स्थल में पहुंचकर मामले तहकीकात में जुट गए हैं. इस घटना से पूरे बस्तीवासियों में आक्रोश है।