भिवाडी/मुकेश शर्मा : समर कैंप गतिविधियों के अंतर्गत योग, ध्यान, व मोटिवेशनल गतिविधियां आयोजित की गई. शिविर प्रभारी अंकिता व सुभाषचंद तथा होंडा टीम से कलिका, बेबी शर्मा, कुलदीप के नेतृत्व में छात्राओं ने ब्रह्माकुमारी तपोवन का भ्रमण किया तथा ध्यान और एकाग्रता बढ़ाना सीखा. फाल्गुनी दीदी के निर्देशन में छात्राओं ने तपोवन का भ्रमण किया. खैरथल से आई गौरी दीदी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया कि जीवन में नकारात्मक विचारों से बचना है और सकारात्मकता बढ़ानी है.
विभिन्न कहानियों और प्रेरक प्रसंगों द्वारा अनुभा दीदी ने पानी की तरह सरल बन कठिनाइयों में से रास्ता निकालने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के अंत में बड़ी सुशीला दीदी ने सबको आशीर्वाद व प्रसाद वितरित किया. संस्था प्रधान नीलम यादव ने संस्कारयुक्त शिक्षा पर बल देते हुए सभी दीदियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने उद्बोधन, प्रेरक प्रसंगों से छात्राओं का मनोबल बढ़ाया.