झारखंड समेत देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस जवान यातायात की व्यवस्था संभाल रहे हैं, उन्हें सबसे ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ता है। प्रचंड गर्मी के बीच अपनी ड्यूटी कर रहे जवानों को राहत देने के लिए रांची पुलिस एसी वाला हेलमेट देने जा रही है।
- ट्रायल के बाद अन्य जवानों को भी हेलमेट देने की योजना
- कई खूबियों से लैस है एसी हेलमेट
RANCHI : झारखंड में पहली बार रांची पुलिस ने रैफिक जवानों के लिए एसी वाला हेलमेट मंगाया है। अभी प्रयोग के तौर पर सिर्फ दो हेलमेट ही मंगाया गया है, जिन्हे पोस्ट पर तैनात जवानों को दिया गया है। इससे पहले देश भर के कई राज्यों में पुलिस जवानों को ऐसी वाला हेलमेट दिया गया है, जिससे कड़ी धूप में ड्यूटी करने वाले जवानों को बड़ी राहत मिल रही है। इससे पहले देश के कुछ राज्यों में ऐसी वाला हेलमेट पुलिस जवानों को दिया गया है।
ट्रायल के बाद अन्य जवानों को भी हेलमेट देने की योजना
रांची पुलिस ने ट्रायल के तौर पर अभी शहर के एक ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात दो जवानों को एसी वाला हेलमेट दिया है।
इस दौरान यह देखा जाएगा कि हेलमेट पहनने के बाद ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक कितनी राहत मिली है अगर गर्मी से उन्हें राहत मिलती है तो ऐसी स्थिति में अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी के लिए भी ऐसी वाला हेलमेट खरीदा जाएगा ट्रैफिक एसपी कौशल ने बताया कि एक हेलमेट की कीमत ₹20000 है इसलिए फिलहाल दो हेलमेट मंगाया गया है अगर फीडबैक अच्छा रहा तो सभी पुलिसकर्मी को हेलमेट दिया जाएगा कई खूबियों से लैस है ऐसी हेलमेट इस हेलमेट में कई ऐसी चीज हैं जो इस खास बनाती है इसका वजन करीब 200 ग्राम है जिसे पहनने के बाद तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस कम हो जाता है इसे आईआईएम के छात्रों ने बनाया था अब हैदराबाद की कंपनी इसे बनती है इसकी कीमत करें ₹20000 है हेलमेट को आईएसओ सहित अन्य संस्थाओं की ओर से प्रमाणित किया गया है हेलमेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसके कारण ठंडी हवा बढ़ती है इससे एक प्लास्टिक ढाल भी होती है जो आंखों को धूप से बचाती है हेलमेट को शक्ति देने वाला बैटरी वाली बैटरी का पाइप कमर पर पहना जाता है जब बैटरी की पावर कम होने लगती है तो एक लाल बत्ती संकेत देती है हेलमेट को चार्ज करने की जरूरत है,
ट्रैफिक जवान को ग्लूकोज का किया जा रहा वितरण
ट्रैफिक विभाग की ओर से चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मी के बीच प्रतिदिन ग्लूकोज का वितरण किया जा रहा है ट्रैफिक एसपी ने बताया कि गर्मी तक उन्हें ग्लूकोज पाउडर के अलावा अन्य चीज भी दी जा रहे हैं या ताकि कोई भी पुलिसकर्मी बीमार नहीं पड़े.