रांची : राजधानी रांची के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी की है. छापेमारी में 8 से 10 लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए. मिली खबर के अनुसार पुलिस ने लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्पा सेंटर में शनिवार देर रात छापेमारी कर 8 या 10 लोगों को आपत्तिजनक अवस्था में पाया औऱ उनको हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने स्पा सेंटर से कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है. पुलिस के पहुंचते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई. स्पा में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे।
इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई स्थानीय लोगों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की है. किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि सर्कुलर रोड के हरिओम टावर के सामने ली डिजायर कांप्लेक्स के चौथे तल्ले पर बौंबो इंटरनेशनल स्पा सेंटर में गलत कार्य हो रहा है. इसके बाद शनिवार की देर रात पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की और सफलता हासिल की. हिरासत में लिए गए लोगों को लालपुर थाना में रखा गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements
