जमशेदपुर। मुख्य कारखाना निरीक्षक मणीष सिन्हा ने टाटा मोटर्स में नियमानुसार निर्धारित आठ घंटे काम के बजाय साढ़े आठ घंटे काम कराने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रबंधन को दो दिन पहले नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। प्रबंधन को दस दिन की मोहलत जवाब देने के लिए दी गई है। मणीष कुमार ने संपर्क करने पर बताया कि टेल्को वर्कर्स यूनियन से शिकायत मिली थी कि प्रबंधन कर्मचारियों से निर्धारित समय से ज्यादा देर तक काम ले रहा है। इस मामले में प्रबंधन को नोटिस जारी कर पक्ष रखने को कहा गया है। प्रबंधन के पक्ष रखने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।