Kangana Ranut : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा है। कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था.
इसी से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है. कुलविंदर को कमांडेंट के कमरे में बैठाया गया है।
VIDEO | BJP MP Kangana Ranaut (@KanganaTeam) arrives at Delhi Airport. pic.twitter.com/OQDIPVbF9l
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2024
मंडी से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी। बताया जा रहा है कि कंगना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से कुलविंदर कौर आहत थी इसीलिए उसने बीजेपी सांसद को थप्पड़ मारा है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए सख्त एक्शन लेने की मांग की हैं।
Watch: BJP leader and newly elected MP from Mandi, Kangana Ranaut, was allegedly misbehaved with at Chandigarh Airport while she was on her way back to Delhi from Chandigarh. An inquiry into the incident will be conducted to investigate the matter. More details awaited pic.twitter.com/AeJWFiJFtH
— IANS (@ians_india) June 6, 2024
बता दें कि अभी कमांडेंट के कमरे में ही कुलविंदर कौर को बिठाया हुआ है। इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट से थप्पड़ मारने की खबर आई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वो संसद जा रही हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
#WATCH भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान कथित तौर पर एक कांस्टेबल रैंक के CISF अधिकारी ने कंगना को थप्पड़ मारा। आगे की जांच के लिए वरिष्ठ CISF अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है: सूत्र pic.twitter.com/ylEOhU6BwD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024