जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ की अहम बैठक साकची के एक होटल में सम्पन्न हुआ ,जिसमे मुख्यातिथि के रूप में छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष ओम वर्मा 2 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम में उपस्थित हुए , विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह जी उपस्थित हुए , बैठक की अध्यक्षता हेमंत पाठक ने किया और कुंदन यादव ने किया।
सांगठनिक विस्तार एवम भविष्य में आंदोलन की रूप रेखा पर छात्र नेताओं से गहन संवाद किया गया , सभी महाविद्यालय से आए छात्र नेताओं से उनके विचार लिए गए , उसके बाद सभी अतिथियों ने एक स्वर में छात्र संघ को मजबूत एवम कोल्हान प्रमंडल के तीनो जिला कमिटी ,पूरे महाविद्यालय कमिटी के पुनर्निर्माण एवम सांगठनिक विस्तार हेतु संकल्प लिया गया इस बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष ने –
1 – *हर महाविद्यालय में कॉलेज कमिटी को मजबूत करना है*
2 – *पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी का विस्तार कारण जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा*
3 – *कोल्हान विश्वविद्यालय कमिटी का पुनर्गठन किया जाएगा*
4 – *युद्ध स्तर पर पूरे कोल्हान प्रमंडल में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा*।
इस बैठक में अध्यक्षता भाषण देते हुए कोल्हान के पूर्व अध्यक्ष हेमंत ने सभी अतिथि एवम छात्र नेताओं का ध्यान एक गंभीर विषय पर आकर्षित करवाया और बताया कि –
2020 लागू होने के बाद कुछ ऐसे नियम है जिसमे छात्र हित ही अनदेखी हो रही है और पूंजीपतियों के छात्र ही पढ़ेंगे और बाकी गरीब छात्र अपना पढ़ाई बंद करके घर बैठेंगे। 4 वर्षीय स्नातक स्तरीय कोर्स कर रहे छात्र अपने महाविद्यालय से स्नाकोत्तर की पढ़ाई नही कर पाएंगे क्योंकि नई शिक्षा नीति के तहत सिर्फ यूनिवर्सिटी मुख्यालय में ही सभी स्नातकोत्तर विषय की पढ़ाई होगी , सरकार के प्रतिनिधि एसी वाले कमरे में बैठकर नीति और नियम बनाते है , शहर के प्रत्येक कॉलेज में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी, दलित, जनरल लोग पढ़ने आते है लेकिन यूनिवर्सिटी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी छात्रों को 60 से 70 किलोमीटर का ट्रेवलिंग करके पढ़े जाना होगा जो किसी भी सूरत में बाजिव नही है. माध्यम वर्ग से लेकर बीपीएल छात्र इतना पैसा कहा से लायेंगे रो चाईबासा जाने के लिए इसी लिए राज्यस्तर इस मामले में आंदोलन की रूप रेखा तय किया जाएगा।
जिस महाविद्याल में तीनो संकायों की पढ़ाई होती है वहा पर 1 संकाय बंद करके दुसरे महाविद्यय में भेजा का रहा है ,जिस कारण छात्रों का पलायन और निजी महाविद्यालय को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
सारा नियम सरकारी महाविद्यालय में हो रहा है निजी महाविद्यालय और निजी यूनिवर्सिटी पर यह सब लागू नही हो रहा है इस कारण जहा सरकारी महाविद्यालय में 1 हजार से 2 हजारे नामांकन होता है और यह सब मामला होने के बाद निजी शैक्षणिक संस्थान में नामांकन के लिए 10 से 15 हजार छात्रों को देना होगा।
इन सारी विषय पर मिलकर राज्यव्यापी आंदोलन की रूप रेखा तय करने के लिए सभी छात्र नेताओं ने एक स्वर में अपनी हामी भरी है , विश्वविद्यालय खुलने के बाद पूरे राज्य में छात्रों को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा और एक बृहद आंदोलन किया जाएगा।
कन्हैया सिंह ने कहा की छात्र हित की हर एक बातो को आजसू छात्र संघ ही है जो उठाता आया है और आगे भी उठायेगा सांगठनिक विस्तार के साथ साथ विभिन्न मामलो में आंदोलन की भी आवश्यकता है सभी छात्र गोलबंद होकर अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आंदोलन करने को तैयार हो जाए।
केंद्रीय अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कोल्हान के छात्र नेताओं को सांगठनिक सुधार और पुनर्गठन कार्यक्रम हेतु टास्क दिया गया है और एक मजबूत कमिटी का विस्तार भी बहुत जल्द होगा नई शिक्षा नीति में जो खामियां है उस पर ध्यान आकर्षित करवाना होगा और इसके खिलाफ आंदोलन भी करना होगा ,क्योंकि राज्य सरकार भी उच्च शिक्षा के प्रति उदासीन रवैया अपना रहा है इसी लिए एक जोरदार जन आंदोलन की आवश्यकता है।
इस बैठक में आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, आजसू छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक, पूर्व प्रदेश सचिव दीपक पांडे, साहेब बागती, राजेश महतो, सैकत सरकार, कुंदन यादव, कामेश्वर प्रसाद, रीना सोरेन, हरप्रीत सिंह, आशुतोष कुमार, विकाश पांडे, आयुष दास, रणवीर सिंह, राहुल पाठक, अंकित प्रसाद, अजीत कुमार, धनजीत दुबे, आदर्श कुमार, अविनाश कुमार, रोहित कुमार, आशीष कुमार, रोहित कुमार, उज्जवल चौधरी, अभय सिंह, आकाश कुमार उपस्थित थे।