जमशेदपुर : लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) परिसर में केबल वेलफेयर कमिटी द्वारा पर्यावरण के रक्षा हेतु वृक्षरोपण का कार्य किया गया, जिसमे समस्त केबल वासियों ने जोर शोर से अपनी सहभागिता निभाई।
वृक्षारोपण के उपरांत मंदिर परिसर में केबल वासियों द्वारा बैठक की गई जिसमें मंदिर निर्माण में विधायक सरयू राय जी द्वारा किए गए कार्यों की प्राणशंसा की गई एवं मंदिर के जीर्णोधार पर समीक्षा की गई । जिसमे केबल वासियों की सहभागिता की भी समीक्षा की गई और यह तय किया गया कि केबल वासियों की मंदिर जीर्णोधार में सहभागिता अत्यंत अनिवार्य है। जिसमे यह तय किया गया कि विधायक सरयू राय जी की एवं आम गणमान्य लोगों की सहमति से मंदिर जीर्णोधार समिति का निर्माण एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से यू के शर्मा , अनिल ठाकुर , शिवशंकर सिंह , सैलेज सिंह, विपिन झा , हरेराम यादव , प्रताप यादव, राजेश सिंह , रोहित आनंद, जितेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, संजय सिंह , रिंकू साहू, मनीष साहू, समरेश सिंह , पप्पू यादव , सोनू चौधरी , ओम प्रकाश, लालबाबू यादव , प्रेम प्रकाश दुबे, चिंटू , अशोक पटेल , अमलेश सिंह , मोहित , नितेश सिंह , सतवंत सिंह , प्रदीप पाल , अरविंद सिंह , गोलू , बिट्टू , संजय माझी, अमन कुमार , दिवाकर कुमार , साकेत सिंह (मोनू) , रविशंकर , हरिशंकर, दीपक महाराणा एवं दर्जनों केबलवासी उपस्थित थे।