JAMSHEDPUR : पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना अंतर्गत टंगराईन पंचायत के जोजोडीह स्थित निर्माणाधीन कैनल में डूबने से 65 वर्षीय मंगला सबर की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कैनल से बाहर निकलवाया. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मंगला सबर शौच के लिए घर से निकला था. शौच के बाद वह कैनल के किनारे गया जहां पैर फिसलने से वह सीधे कैनल में जा गिरा. गहरे पानी में जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
Advertisements
Advertisements