घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह क्षेत्र के जोड़ीसा पंचायत के खड़ियाडीह गांव स्थित धोवाडांगा सबर बस्ती आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आज भी इस गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. ज्ञात हो पिछले दिनों लगातार तीसरी बार देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शपथ ग्रहण के शुभ अवसर पर भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन इस गांव में पहूंच कर यहां के बच्चों और ग्राम वासियों के बीच मिठाई का वितरण किया।
पर यहां की स्थिति देखकर उनका मन बहुत द्रवित हो गया कि आज भी यह गांव आजादी के 70 साल के बाद भी मूलभूत सिद्धांत से वंचित है ।उन्होंने बताया कि यहां जाने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है. ढेढ़- दो किलोमीटर पैदल उबड़-खाबड़ खेतों और पहाड़ी क्षेत्र से होते हुए गांव पहुंचना पड़ता है. इस कारण यहां के बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कोई अगर गंभीर रूप से बिमार पड़ जाए या कोई र्गभवती महिला हो तो उसे खटिया में टांग करके ले जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि जल मीनार भी पिछले कई सालों से खराब पड़ा है लेकिन इसकी भी सुध लेने वाला कोई नहीं है जिसके कारण पानी की किल्लत हमेशा बनी रहती है। कहने लिए तो यहां कुछ एक मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हैं, लेकिन यहां के ग्रामीण बहुत दयनीय स्थिति में रह रहे हैं. गरीबी के कारण बच्चें कुपोषण के शिकार है. यहां कमाने का जरिया सिर्फ जंगल से चुनी हुई लड़कियां हैं ,जिसे बाजार में ले जाकर के यहां के ग्रामीण बेचते हैं और वही उनके आजीविका का स्रोत है. मौके पर डॉक्टर सुनीता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाएंगे और डीसी एसडीओ से बात करेंगी और उनकी समस्याओ का निवारण होगा।