जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गढाबासा स्थित कम्युनिटी सेंटर में स्वर्गीय अभिषेक कुमार की याद में राजकुमारी फैन्स क्लब की तरफ से एक दिवसीय प्लास्टिक बॉल फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15 जून को आयोजन किया गया था. जिसका रंगारंग समापन 16 जून रात्रि को समाप्त हुआ. इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बजरंग वॉरियर्स और अनिल ब्वॉयज क्लब के बीच खेला गया. जिसमें बजरंग वॉरियर्स ने अनिल ब्वॉयज क्लब को मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इस प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया था।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, हिंदू जागरण मंच युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कौशिक स्वाई मौजूद थे. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजकुमारी फैन्स क्लब क्लब के राम कल्लू शुक्ला, चाणक्य शाह, रिंकू प्रसाद, जय प्रकाश शुक्ला, रोहित शर्मा, विकास प्रसाद, शक्ति कुमार, सुमित कुमार, आयुष कुमार, आर्यन कुमार, ऋषभ सिंह, राकेश कुमार, रमन कुमार, अजीत कुमार, सचिन कुमार, नितेश कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements