JHARKHAND POLITICAL BRAKING : आज मुन्नी नहीं “एमएलए” का टैग लगा हुआ 3 मुन्ना बदनाम हो गया…. झंडूबाम हो गया बस पैसे के लिए ये लाइन तीनों विधायक पर फिट और स्टिक बैठ रहा है.. भारी मात्रा में नकदी के साथ धरे गए कांग्रेस के तीनों विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को रविवार को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ रहे दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इधर, पार्टी ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया है।
दूसरी ओर, पार्टी के एक विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। तीनों विधायकों को शनिवार शाम करीब 49 लाख की नकदी के साथ हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में तीनों बरामद राशि का स्रोत नहीं बता सके। राशि कहां से आई, किस लिए आयी, इसमें तीनों के अलग-अलग बयान की बात सामने आयी। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार गया।
हावड़ा ग्रामीण एसपी स्वाति भंगालिया ने बताया कि तीनों विधायकों समेत पांच पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है। आयकर विभाग को भी अलग से जांच के लिए कहा गया है।
कुछ दिनों से रखी जा रही थी नजर…
सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति चुनाव के पूर्व से ही कांग्रेस विधायकों पर नजर रखी जा रही थी। कौन कहां जा रहा है, किसके संपर्क में हैं इसपर नजर रखी जा रही थी। चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद विधायकों पर हर कदम पर पार्टी से लेकर सरकार नजर बनाए हुए थी।