जमशेदपुर : शहर में अपराध सर चढ़कर बोल रहा है. इसका ताजा उदाहरण साकची सौरभ इंटरप्राइजेज है. यहां पर बर्तन कारोबारी की मोबाइल पर फोन कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. एक ही नंबर से दो बार फोन किया गया. दोनों को आधार बनाते हुये न्यू सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ले आउट के रहने वाले महेंद्र प्रसाद काउंटिया ने साकची थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मोबाइल नंबर के माध्यम से ही मामले की जांच कर रही है. महेंद्र ने बताया कि उनकी साकची डालडा लाइन में बर्तन की दुकान है. 27 जुलाई को वे दुकान पर ही बैठे हुये थे. इस बीच ही सुबह 11.30 बजे मोबाइल 90609-40332 से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि पांच लाख रुपये भिजवा देना नहीं तो घर में घुसकर गोली मार देंगे. जब पूछा कि कौन बोल रहे हैं तब जवाब मिला कि तुम्हारा बाप बोल रहे हैं. इसके बाद फोन काट दिया. उसी नंबर से फिर दिन के 2 बजे फोन आया. कहा कि लड़का लोग जा रहा है दो लाख रुपये तैयार रखना नहीं तो अंजाम भुगतने के लिये भी तैयार रहना. इसके बाद फोन काट दिया. घटना के बाद से बर्तन कारोबारी महेंद्र प्रसाद काउंटिया घबराये हुए हैं. वे परिवार समेत खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने साकची पुलिस से पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साकची पुलिस का कहना है कि नंबर को ट्रैक पर लगाकर जांच की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.