जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद तहसीन हाशमी ने लगाया कोपाली थाना प्रभारी सोनू कुमार पर सरवर आलम और रूकया खातून को गिरफ्तारी मे सुस्ती करने और ढील देने का आरोप, मंगलवार के दिन मिल्लत नगर में हुई हत्या के मुख्य साजिश कर्ता जिसका नाम मृतक की पत्नी ने लिखित रूप में थाना प्रभारी सोनू कुमार को आवेदन में दिया है उसके बावजूद 48 घंटा बीत जाने पर अभी तक ना तो कांग्रेसी नेत्री रोकय्या खातून और ना ही उप मेयर सरवर आलम पर कोई कार्रवाई हुई है जबकि दोनो ही अपने क्षेत्र में खुले आम चार पहिया वाहन से घूमते हुए दिख रहें है, मोहम्मद तहसीन हाशमी ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया है कि इसकी शिकायत वे वरीय अधिकारी से करेंगे।
जब जनप्रतिनिधि ही जनता की जान लेने की साजिश करे तो आम जनता किस्से उम्मीद रखे, हो सकता है कि प्रशासन पर सरवर आलम द्वारा सरकार का धौंस दिखा कर लगातार दबाव बनाया जा रहा हो इसलिए तत्काल में कोपालि थाना प्रभारी को थाना से हटा कर नए थाना प्रभारी को नियुक्त किया जाए जो इस केस में निष्पक्ष होकर जांच करे और एक भी मुजरिम ना बचे सभी मुजरिमों कठोर से कठोर सजा मिले, ताकि मृतक के परिजनों को इंसाफ मिल सके,बहुत ही जल्द इस मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रतिनिधि वरीय अधिकारी से इस संबंध मे मिलकर शिकायत करेंगे।