गिरिडीह : पुलिस ने खुखरा थाना अन्तर्गत से बड़े पैमाने पर बुधवार को अवैध विस्फोटक सामान जप्त किया है। साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त तुइयो निवासी सिराज उर्फ मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी है। बताया गया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति अवैध विस्फोटक पदार्थ लेकर किसी घटना को अंजाम देने हेतु सिराज अंसारी के घर आया हुआ है।
जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त स्थल पहुंचकर आस-पास की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में घर के पिछे झाडी से घिरे बारी में अवैध विस्फोटक पदार्थ एवं संबंधित समान बरामद हुआ। उक्त सभी संदिग्ध समानों का विडियोग्राफी करते हुए विधिवत जप्त किया गया। सिराज उर्फ मो० सिराजउद्दीन अंसारी से पुछे जाने पर इनके द्वारा बताया गया कि इनके घर में कुऑ खोदना था जिसके अन्दर पत्थर निकल गया जिसे बलास्ट करने हेतु दो आदमी के साथ विस्फोटक समान मंगवाया था। जप्त सामानों में लकडी का बना बाक्स में लगा जैज़ हरा स्वीच एक पीस, तार, डेटोनेटर लाल-सिल्वर रंग का 06 पीस,लोहा का तार लकडी में लपेटा हुआ – 02 बंडल, लाल-काला रंग का Itel कंपनी का मोबाईल,रेंच – 01 पीस व अन्य सामान शामिल है। छापामारी दल में खुखरा थाना प्रभारी सह पु०अ०नि० निरंजन कच्छप, संजय विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार राणा, जितेन्द्र यादव व अन्य पुलिस शामिल था।