जमशेदपुर : समाजसेविका दुखनी सोरेन द्वारा कोल्हान के सभी उपायुक्तों के चिट्ठी के माध्यम से “मुख्यमंत्री बहन-बेटी, मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना” को धरातल पर लाने की मांग की दुखनी सोरेन ने कोल्हान के साथ-साथ महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर पूरे झारखंड प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर प्रचार प्रसार कर तेजी से मुख्यमंत्री बहन-बेटी, मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का लाभ जरूरतमंदों को दिलाने की मांग कि इस योजना से 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की आयु के सभी वर्ग की महिलाओं को प्रतिमा ₹1000 की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है।