भुनेश्वर : ओड़िशा राजभवन के एएसओ बैकुंठ प्रधान के साथ हुई घटना के मामले में राज्यपाल रघुवर दास ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. पीड़ित पक्ष बैकुंठ प्रधान और उनकी धर्मपत्नी के साथ संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी बातें रखीं. उनकी मांग के अनुसार इस मामले के प्रमुख दोषी ने प्रतिनिधिमंडल समेत सभी के सामने बिना शर्त माफी मांगी. साथ ही राज्यपाल ने मारपीट के दोषी सुरक्षाकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद श्री प्रधान और उनकी धर्मपत्नी ने कार्रवाई पर संतोष जताया और मामले को वापस लेने की बात कही।
Advertisements