युवराज सिंह की अगुवाई में इंडिया चैंपियंस ने शनिवार को विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब जीता। भारत ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच रनों से हराया। इस मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। हालांकि, जीत की खुशी मनाते हुए वह कुछ ऐसा कर बैठे जिसको लेकर अब विवाद छिड़ गया है। उन पर कथित तौर पर दिव्यांगों का मजाक बनाने का आरोप लगा है।
युवी-रैना और भज्जी का वीडियो वायरल…..
दरअसल, विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब जीतने के बाद युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन सिंह को मजाकिया अंदाज में लंगड़ाते हुए जीत का जश्न मनाते देखा गया। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने नाराजगी जताई है।
हरभजन सिंह ने मांगी माफी…..
इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद हरभजन सिंह ने माफी मांगी। उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से इस वीडियो को डिलीट करते हुए साफ किया कि भारतीय खिलाड़ियों ने किसी को भी आहत करने की मंशा से यह वीडियो नहीं बनाई थी। उन्होंने लिखा, “हमने किसी को भी आहत करने की मंशा से ये वीडियो साझा नहीं की थी। हमने सिर्फ ये जाहिर किया था कि 15 दिन लगातार खेलने के बाद हमारा शरीर किस तरह से रिफ्लैक्ट कर रहा था। हमने किसी का अपमान नहीं किया, लेकिन किसी को लगता है कि हमने गलत किया तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
पुलिस में शिकायत दर्ज…..
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कथित रूप से दिव्यांगों का मजाक उड़ाने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। राष्ट्रीय दिव्यांगजन रोजगार संवर्धन केंद्र (एनसीपीईडीपी) के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने नई दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमर कॉलोनी पुलिस थाने में शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की आगे की जांच के लिए इसे जिले के साइबर सेल के साथ साझा किया जाएगा।
Advertisements
Advertisements