breaking news : इंटरनेट की दुनिया कितनी आगे बढ़ चुकी है, ये सभी जानते हैं. आज लगभग हर काम ऑनलाइन किया जा सकता है. यह सुविधा जितनी फायदेमंद है उतनी ही खतरना भी है. जहां एक तरफ लोगों को इससे फायदा हुआ है, वहीं दूसरा तरफ लोगों को इससे काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है. सबसे बड़ा नुकसान तो हैंकिंग है. हर दूसरा व्यक्ति आज के समय में हैकिंग का शिकार बन रहा है. साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने का नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं।
हाल ही में एक नया तरीका सामने आया है जिसमें लोगों की डिवाइस को हैक किया जा रहा है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के जरिए लोगों पर निशाना साधा जा रहा है जिसके बाद उनकी डिवाइस हैक की जाती है और फिर उनका अकाउंट भी खाली किया जाता है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये हैकिंग होती कैसे है।
WhatsApp कर रहा कंगाल….
बता दें कि WhatsApp पर लोगों के पास किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है जिसमें एक पीडीएफ फाइल होती है. फिर उनके पास कॉल या मैसेज आता है जिसमें तरह-तरह के लालच दिए जाते हैं और उस फाइल को ओपन करने के लिए कहा जाता है. लोग लालच में आकर फाइल को ओपन कर देते हैं. जैसे ही नो पीडीएफ फाइल ओपन की जाती है तो फोन हैक हो जाता है. बता दें कि WhatsApp पर आने वाली इस फाइल में मैलवेयर होता है जो फोन को हैक कर लेता है. मैलवेयर के अलावा ये फिशिंग का मामला भी हो सकता है जिससे आप किसी दूसरी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. इससे आपकी डिवाइस तो हैक होती है ही और साथ ही आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो जाता है. ऐसे में इस तरह के हैकिंग मामले से आपको बचकर रहना चाहिए।