घाटशिला : मन की बात का 113 वीं संस्करण अपने आवास में रविवार को भाजपा नेत्री सुनिता देवदुत सोरेन ने अपने पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के लोगों के साथ बूथ नंबर 58 पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। डॉ सुनीता ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश विकसित राष्ट्र कि श्रेणी में खड़ा है।
आज मन की बात में युवाओं की एक बड़ी संख्या राजनीति में आने के लिए उत्सुक पर फोकस करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संदेश मन की बात के माध्यम से दे रहे हैं की आज युवाओं का दौर है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी‘इस वर्ष लाल किले में एक लाख ऐसे युवाओं से राजनीतिक व्यवस्था से जुड़ने का आग्रह किया है, जो राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इस बात को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इससे हमें पता चलता है कि हमारे युवाओं की एक बड़ी संख्या राजनीति में आने के लिए उत्सुक है. उन्हें बस सही अवसर और सही मार्गदर्शन की तलाश है. इस विषय पर देशभर के युवाओं से पत्र भी मिले हैं. सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. लोगों का कई तरह के सुझाव भी मिला हैं. कुछ युवाओं ने अपने पत्रों में लिखा है कि उनके लिए यह सचमुच अकल्पनीय है. अपने दादा या माता-पिता की ओर से कोई राजनीतिक विरासत न होने के कारण वे चाहते हुए भी राजनीति में नहीं आ सके.’मौके पर सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण पुष्टि ,विनय बेरा ,नीमा रजक, असीम दास, निहार दत्ता, एलीशीबा मुर्मू, रश्मिता मुर्मू के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे!