जमशेदपुर : जमशेदपुर वन विभाग को पशु अंग तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत विभाग को एक बार फिर सफलता मिली है। जहां विभाग ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके पास से विभाग ने इनके पास से जाल, हथियार समेत कई जानवरों के अंग भी जब्त किया है।
जमशेदपुर डीएफओ शबा आलम ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा की विभाग को गुप्त सुचना मिली थी की शहर के साकची क्षेत्र मे एक व्यक्ति द्वारा पशु अंगों की तस्करी की जा रही है, जिसपर विभाग ने टीम बनाकर नाटकीय ढंग से छापेमारी की। जहां से एक तस्कर की गिरफ़्तारी विभाग ने की, जिसके बाद उसके निशानदेही पर विभाग ने चाईबासा में भी छापेमारी की। जहां से विभाग ने और दो तस्करों को गिरफ़्तार किया।
गौर करने वाली बात यह है की गिरफ्त में आये तस्करों में एक पारा शिक्षक भी शामिल है। गौरतलब हो की इससे पूर्व 15 अगस्त को भी विभाग ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से विभाग ने तेंदुआ का छाल बरामद किया था। विभाग के अनुसार यह पूरा सरगना राजस्थान राज्य से संचालित होता है। जहां के लोग आकर यहां प्रशिक्षण दिया करते थे, और उन्हीं ग्रामीणों के द्वारा जानवरो को पकड़कर तथा उनके अंगों के तस्करी की जा रही है, जिसके खिलाफ भी विभाग कार्रवाई कर रही है।