जमशेदपुर : आजसू पार्टी द्वारा गोलमुरी बाजार में युवा बेरोजगार बायोडाटा का शुभारंभ हुआ. जिसमे आजसू पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक मंडल और आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी अभियान को कमान सौंपा जो गोलमुरी बाजार होते गैरेज लाइन टेंपू स्टैंड में भ्रमण किया जिसमे कई राहगीरों ने भी युवा बेरोजगार बायोडाटा में शामिल हो अपना नाम अंकित कराया और स्वतः हस्ताक्षर कर आजसू पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बायोडाटा संग्रह में अपनी सहभागिता निभाई।
उक्त अवसर पर जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने बताया कि इस राज्य में इतने बेरोजगार है खासकर युवा वर्ग जो यह दर्शाता है की वर्तमान की राज्य सरकार ने युवा को सबसे ज्यादा ठगने का कार्य किया है साथ ही महिलाए भी इस राज्य में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है युवा ठेले पर पकौड़े बेचने और मुर्गी बेचने के अलावे ठोंगा बना अपने जीवन यापन कर रहे है और सरकार का ध्यान सिर्फ कोयले की लूट, बालू -गिट्टी की लूट, के साथ साथ जमीन घोटाले में मशगूल है।
सरकार का ध्यान लोगो के स्वाथ्य सुरक्षा के साथ रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए था तो सरकार गरीब जनता से हेलमेट चेकिंग के नाम पर लोगो का भयादोहन करती है और एक मोटी कमाई का जरिया बना चुकी है इससे इतर सरकार के खिलाफ आजसू पार्टी पूरे प्रदेश में युवा बेरोजगारों का बायोडाटा संग्रह कर भेजने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक मंडल, अप्पू तिवारी, संगीता कुमारी, विमल मौर्य, संतोष सिंह, सरस्वती देवी, सुधीर सिंह, मुकेश सिंह, पिंटू कुमार्ज मंजीत सिंह, शिवा कुमार, धर्मेंद्र जयसवाल, सविता सिंह, लालबाबू, राजू कुमार सिंह, अज्जू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।