घाटशिला : भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ० सुनीता देवदूत सोरेन ने आज जन जागरण यात्रा के तहत घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. जहां उन्होंने आसना पंचायत, बांकी पंचायत के बाबोयदा, बासाझोर, झारबेड़ा, ढांगाकमल, पहाड़पुर पिठाती, चिरूगोड़ा, चाकदोहा , बांकी जैसे गांव के ग्रामीण से मिली. अपनी इस तूफानी दौर मे उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जिसमें पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सरकारी सुविधा से वंचित लोगों से मिलने का अवसर प्रदान हुआ।
अधिकतर गांवों में जलमीनार खराब होने के कारण लोग गंदा पानी पीने के लिए विवश हैं. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के कुछ गाँव में कैंसर पीड़ित मरीज भी मिले जो पैसे के अभाव से इलाज नहीं करा पा रहे हैं. उनकी इलाज हेतु डॉ० सुनीता देवदूत सोरेन द्वारा उन मरीजों को इलाज हेतु तुरंत व्यवस्था करने की बात कही गांव वालों को आयुष्मान योजना की सही जानकारी दी जिससे ग्रामीण उचित चिकित्सा करवा सकें ग्रामीण क्षेत्र मे मोदी जी द्वारा सरकारी विकाश एव्ं सरकारी मुआवजा का लाभ पहुँच नही पा रहा है । जन प्रतिनिधि अपना कार्य सही ढंग से नही निभा रहे है. इसे देखते हुए समस्याओ का समाधान करने का अस्वासन दिया।
भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता ने कहा कि जन जागरण यात्रा कार्यक्रम का मकसद समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है उनकी समस्याओं को जानना है और उनके समाधान के लिए संघर्ष करना है. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी निवासी मेरे परिवार का हिस्सा है और मैं उनके सुख-दुक में सदैव तत्पर रहती हूं इस मौके पर क्षेत्र के दामपड़ा मंडल अध्यक्ष श्री संजय महाकुड़, महामंत्री शंकर सीट, राजकुमार पातर, अशीम दास, नंद किशोर दास, संदीप दास, विकास विशोई, पवन हंसदा, संजय किस्कु, संतोष मुर्मू, मानिक टुडू, शुक्लाल टुडू, साहेब हंसदा, शिमान्तो मुर्मू, विक्रम टुडू, रानी टुडू समेत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।