जम्मू-कश्मीर: जम्मू संभाग के सुंजवां इलाके में एक सैन्य कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी के बाद, हमलावरों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
यह हमला सुबह 11 बजे हुआ। आतंकियों ने आर्मी बेस पर तैनात 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड को निशाना बनाया। हमले के जवाब में सेना के जवानों ने भी गोलीबारी की। सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर आतंकियों को खोज रही है। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया है।
जम्मू कश्मीर में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आतंकी हमले लोगों की चिंता भी बढ़ा रहे हैं। पिछले कुछ महीनो में जम्मू में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। हालांकि सुरक्षा बलों ने भी कई आतंकियों को ढेर किया। लेकिन हमारे कई जवान भी शहीद हुए हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है और जम्मू में भी सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई गई है।