जमशेदपुर : 10 वीं और 12 वीं कक्षा के 69 छात्रों को फेल कर दिए जाने पर अभिभावकों ने जोरदार हंगामा किया। उनका आरोप है कि स्कूल में अनुभवी शिक्षकों की कमी है, जिससे बच्चों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अभिभावकों का दावा है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के फेल होने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है, जो अपनी लापरवाही का ठीकरा बच्चों पर फोड़ रहा है. प्रिंसिपल से वार्ता करते अभिभावक संग भाजपा एवं आजसू नेता इसके साथ ही, कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन एक रणनीति के तहत छात्रों को फेल कर रहा है ताकि उन्हें हाईवे पर बने नए स्कूल में स्थानांतरित किया जा सके, जहां अब तक कोई एडमिशन नहीं लिया गया है।
https://www.facebook.com/share/v/T1JbS2y44FPy45sn/?mibextid=jmPrMh