जमशेदपुर : 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का आगमन जमशेदपुर के टाटानगर आ रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान पीएम टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
प्रधानमंत्री के टाटानगर स्टेशन आगमन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा टाटानगर स्टेशन पहुंचे और पूरे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने पार्किंग और फुट ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया. इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौर, सीनियर डीसीएम, टाटानगर रेलवे के एआरएम स्टेशन प्रबंधक समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. जीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के अलावा प्रधानमंत्री के आगमन के सुरक्षित रूट और पार्किंग की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आएंगे पीएम
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए रांची की एक निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है. प्रधानमंत्री प्लेटफार्म नंबर 1 पर आएंगे और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जीएम अनिल मिश्रा ने कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और जिला प्रशासन के साथ भी बैठक की. बैठक में जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी, एसडीओ, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, बागबेड़ा थाना प्रभारी और टाटानगर आरपीएफ की टीम मौजूद रही।
पटना और ओडिशा के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा से पटना और टाटा से ओडिशा के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा वे देवघर से बनारस के लिए भी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री के आगमन की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है. रेल मंत्रालय की ओर से यह तैयारी टेलीफोनिक सूचना के आधार पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में टाटानगर स्टेशन का अलग स्थान है. फिलहाल टाटानगर स्टेशन में प्लेटफॉर्म की संख्या 5 है, 3 और नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. सुरक्षा कवच की दिशा में भी रेल प्रबंधन काम कर रहा है।