▪️राज्य के सभी वकीलों और उनके पारिवारिक सदस्यों का पांच लाख रुपए तक का इलाज का खर्च सरकार उठाएगी
▪️ नए वकीलों को मिलने वाले सहयोग राशि को बढ़ाकर पांच हजार रुपये प्रति महीने किया जा रहा है..
RANCHI : झारखंड के वकीलों को राज्य सरकार बड़ी आर्थिक सहायता देगी. वकीलों के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने यह तय किया है कि राज्य के सभी वकीलों और उनके पारिवारिक सदस्यों का पांच लाख रुपए तक का इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.साथ ही नए वकीलों को मिलने वाले सहयोग राशि को बढ़ाकर पांच हजार रुपये प्रति महीने किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन से विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है. इस निर्णय का फायदा राज्य के तीस हजार से ज़्यादा वकीलों को मिलेगा।