जमशेदपुर : न्यू ले-आउट सीतारामडेरा स्थित श्रीश्री अमर ज्योति दुर्गा पूजा समिति (स्थापित 1981) द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत भव्य पंडाल का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
इस वर्ष पूजा समिति द्वारा भव्य और अद्वितीय पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी झलक तस्वीर में देखी जा सकती है। पंडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ पारंपरिक धार्मिक सजावट की जाएगी, जो श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनेगी। पंडाल का डिजाइन धार्मिकता और आधुनिकता का एक अनोखा संगम होगा, जो समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
भूमि पूजन में विशेष रूप से उपस्थित सदस्य:
लाइसेंसी : डी सुब्रमण्यम आचार्य
अध्यक्ष: बदला मिंज
महामंत्री: अरविंद कुमार, ललित राव
उपाध्यक्ष: अशोक दत्ता, अशोक पासवान
कोषाध्यक्ष: राजन शर्मा, आकाश सावंत
समिति के वरिष्ठ सदस्य: पवन रस्तोगी, ओपो डा, शैलेश गुप्ता, मनीष दुबे, शीना जी समेत कमिटी के सदस्य मंगरु, बंटी, विजय, अनीश, कौशिक, रोहित, लोकेश, अंकित, दीपक, बोलू, बकुंन, शिवा रॉय, दलबीर सिंह, पिंटू, शिवा तुरी, आनंद, राणा, महेश, गोपाल, गोपाल तुरी, पंकज, अमृत, विजय तुरी, नितेश, अश्विनी, रमेश शर्मा, भास्कर, अमित, बिजेंदर एवं अन्य।
इस वर्ष के आयोजन में समिति ने पंडाल के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यों का भी आयोजन करने की योजना बनाई है। भूमि पूजन के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है और अब पंडाल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा, ताकि समय पर सब कुछ तैयार हो सके। समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों का सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।