जमशेदपुर : सोमवार शाम लगभग 4:15 बजे चिन्मया विद्यालय से सटे बिरसानगर अंतर्गत भुवनेश्वरी प्लाज़ा बिल्डिंग स्थित एक कोचिंग सेंटर में कथित रूप से फायरिंग के मामले में ताज़ा अपडेट सामने आया है। शिक्षक आकाश कुमार एक अज्ञात घटना में कथित रूप से घायल हो गए। आकाश कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक (City DSP) सुधीर कुमार को बताया कि उनके हाथों में कांच का टुकड़ा उड़कर लगने से चोट आई है।
उन्होंने कहा कि उन्हें गोली चलने जैसी कोई आवाज नहीं सुनाई दी, इसलिए वे गोलीबारी की पुष्टि नहीं कर सकते। यह मामला संदिग्ध बना हुआ है कि क्या यह Firing का मामला है या फिर Air Gun अथवा गुलेल के पत्थर से की गई कोई हरकत है। पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। हैरानी की बात यह है कि कोचिंग सेंटर के संचालकों द्वारा इस घटना की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी, जबकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोचिंग के हाउसकीपिंग स्टाफ ने बिखरे हुए कांच की सफाई कर दी थी। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।
जाँच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि शिक्षक दिवस के दिन कुछ छात्रों के बीच DJ बजाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस इस पुराने विवाद को भी इस घटना से जोड़कर देख रही है और हर पहलुओं पर जांच कर रही है। एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि जिस समय यह घटना हुई, लगभग 2-3 मिनट के लिए कोचिंग की बिल्डिंग में पॉवर कट हुई थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह महज एक दुर्घटना है या जानबूझकर असमाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र में सनसनी फैलाने का प्रयास है।