जमशेदपुर : सृजन, शिल्पकला कौशल, विज्ञान व तकनीक के अधिष्ठाता देव भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं नए और सशक्त भारत के निर्माण को सतत प्रयासरत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर नारायण आईटीआई, लुपुंगडीह, चांडिल संस्थान में नए कोर्स और नूतन सत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह शामिल हुए। सांसद ने भगवान विश्वकर्मा का विधिवत दर्शन-पूजन किया एवं फीता काटकर नारायण आईटीआई में नए सत्र का शुभारंभ किया।
सांसद काली चरण सिंह ने इंडिया लेवल पर टॉप किए विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे को बहुत बधाई दी और कहा कि इस क्षेत्र के लिए इतना बड़ा सोच रखने वाले हमारे साथी डॉ जटाशंकर पांडे ने यह संस्थान खोलकर इस क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को संवारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब भी इस संस्थान को हमारी जरूरत होगी मैं सदा संस्थान के साथ मजबूती से खड़ा रहूंगा।
नारायण आईटीआई संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटा शंकर पांडेय ने कहा की संस्थान की स्थापना 2014 में इलेक्ट्रीशियन व फिटर ट्रेड, 2019 में नए कोर्स के रूप में फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट , हेल्थ सेफ्टी एनवायरनमेंट, सर्वर (अमीन) एवं 2024 में इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, स्विंग टेक्नोलॉजी, कोपा, विगत ट्रेडो में संबंधता तथा सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और उन्होंने कहा की इस क्षेत्र के लोगों का संस्थान में बहुत ज्यादा योगदान रहा, संस्थान से दो विधार्थी इंडिया लेवल में टॉप स्थान पर रहें। श्री पांडे ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थी इंडिया लेवल में टॉप हो रहे हैं और यह संस्थान बच्चों की प्रतिभा और उनके भविष्य को सशक्त व सुरक्षित कर रहा है।
इस अवसर पर टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर नवनीत, टाटा कमिन्स के एक्जीक्यूटिव मैनेजर शिल्पी कुमारी, खबर मंत्र के जोनल हेड सत्येंद्र कुमार, संजय कुमार, सुधिस्ठ कुमार, नावेद, विद्याधर गोप, प्रशांत गोप, लुपुंगडीह पंचायत के उपमुखिया दुर्गा चरण गोप, ग्राम प्रधान लक्ष्मण गोप, उत्तम कुमार दास, शांतिराम महतो, कृष्णा पद महतो, पवन कुमार, अजय मंडल, गौरव महतो जी, जयंतो बनर्जी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।