जमशेदपुर : भाजपाई विकास सिंह ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर एक वीडियो के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने सिख समाज की पवित्र पगड़ी पर रखा लात रखा. जिसकी मैं पुरजोर निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि सिख समाज का अपमान बर्दाश्त से बाहर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पानी से स्नान कर मांगे माफी, सिख समाज तय करें सजा दो दिन पूर्व सिख नेता रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी के ऊपर किए गए बयान के खिलाफ में कांग्रेस पार्टी के द्वारा साकची गोलचक्कर में पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था।
भाजपाई विकास सिंह ने कहा कि पावर के नशे में चूर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नवनीत सिंह बिट्टू की पगड़ी पहने हुई तस्वीर को नीचे फेक कर अपने पैर से खूब मसला. पगड़ी के ऊपर पैर रखता देख कांग्रेस नेता परविंदर सिंह को बर्दाश्त नहीं हुआ उन्होंने बन्ना गुप्ता को ऐसा करने से मना किया जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है. कार्यक्रम में शामिल एक सिख धर्म को सम्मान करने वाले नेता ने भाजपा नेता विकास सिंह को वीडियो भेज मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सिख समाज का अपमान बन्ना गुप्ता कर रहे थे मौके पर मौजूद कांग्रेस के नेता परविंदर सिंह ने उन्हें ऐसा करने से मना किया लेकिन वह नहीं माने अंत में परविंदर सिंह ने उनकी तस्वीर को उनके पैर के नीचे से उठा लिया।
वीडियो देखने के बाद भाजपा नेता विकास सिंह को सदमा लग गया उन्होंने कहा कि सिख समाज का अपमान किसी को नहीं करना चाहिए भारत की आजादी से लेकर धर्म की स्थापना तक सिख समाज का एक अहम किरदार रहा है जिसे कोई भूला नहीं सकता पगड़ी कोई वस्त्र नहीं है बल्कि यह सीधे वाहेगुरु का दिया हुआ प्रसाद है. जिसे लोग अपने माथे में लगाकर जगत की रक्षा करने के लिए संकल्पित रहते हैं विकास सिंह ने कहा कि बन्ना गुप्ता ने जो काम किया है उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. विकास सिंह ने कहा की सजा सिख समाज को तय करना है विकास सिंह ने कहा कि बन्ना गुप्ता को अमृतसर के गुरुद्वारे में जाकर वहां के पानी से स्नान कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए।