जमशेदपुर : निर्दलीय विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को बारीडीह स्थित भाजमो के कार्यालय में पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने सभी को चुनावी गतिविधियां तेज करने का निर्देश दिया. इस दौरान सरयू राय ने कहा कि वह 2024 का विधानसभा चुनाव जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से ही लड़ेंगे. सरयू राय ने कहा कि पिछले दिनों पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने झूठा आरोप लगाया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की शिकायत पर इंद्रानगर, कल्याण नगर के 150 मकानों को तोड़ने की नोटिस एनजीटी ने दी है. जब बस्तीवासियों के पक्ष में मुकदमा लड़ने का समय आया तो केवल वे ही एनजीटी गये. उनके वकील संजय उपाध्याय ने मजबूती के साथ एनजीटी में बस्तीवासियों का पक्ष रखा. डॉ अजय कुमार व अन्य नेता लापता रहे. अब उन्होंने झूठ फैलाने का कार्यक्रम समाप्त कर दिया है।
विधायक ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता आज जिस विभाग के मंत्री हैं, पूर्व की सरकार में वे उसी विभाग के मंत्री थे. अब वे मंत्री पद का दुरुपयोग कर उन पर विभाग में गड़बड़ी-भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हर बार असफल हो रहे हैं. मुन्ना सिंह के मामले में जिस आदिवासी महिला से मारपीट हुई है, उसी महिला ने जून माह में कदमा के एक शख्स पर एफआइआर करायी थी, लेकिन उस मुकदमे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता अनावश्यक हस्तक्षेप कर प्रशासन की कार्रवाई को बाधित कर रहे हैं।