जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में अपने कोल्हान फतह करने के उद्देश्य को साधने के लिए भाजपा मिशन मोड पर कार्य कर रही है. सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कोल्हान प्रमंडल के परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के शाखा मैदान में आयोजित परिवर्तन सभा में भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक बरकुंवर गागराई, भाजपाई देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता सहित कई वरीय नेतागण शामिल हुए।
भारी बारिश में महिलाओं का जुनून देखते ही बन रहा था. एक तरफ बारिश का मंजर था तो दूसरी तरफ छाता का सहारा था. छाता लिए महिलाएं इस दौरान डटी रही. आपको बताते चलें कि ये भीड़ कोई बुलाया गया या जबरदस्ती लाया गया भीड़ नहीं था ये देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता के प्रति प्यार था. जो लगातार श्री दत्ता के द्वारा बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में काम का नतीजा और लगातार क्षेत्र में उनकी सक्रियता है।
इस दौरान परिवर्तन सभा में भारी बारिश के बीच हजारों स्थानीय निवासी एवं समर्थकों ने सक्रिय भागीदारी से सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प लिया. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनका संबोधन भ्रष्टाचार, माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा के साथ बांग्लादेशी घुसपैठ और हेमंत सरकार के वादाखिलाफी पर केंद्रित रहा। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बीच जनता का उमड़ा जनसैलाब और भाजपा के प्रति उत्साह बता रहा है कि झारखंड में अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।