जमशेदपुर : केबुल टाउन गोलमुरी का रहने वाला शशि कुमार शर्मा जो पेशे से एक ट्रांसपोर्टर है. उसने 4 महीने पहले बागबेड़ा के रहने वाले सूरज कुमार साहू से ₹ 7 लाख रुपया उधार मांगा और सूरज कुमार साहू द्वारा विश्वास पात्र दोस्त होने के नाते ₹ 7 लाख रुपए देकर शशि कुमार शर्मा की मदद की और शशि कुमार शर्मा ने कहा कि एक हफ्ते में पैसा लौटा दूंगा पर शशि कुमार शर्मा पैसे लेकर फरार हो गया. सूरज कुमार द्वारा बार-बार उसके घर आने पर शशि मिलता नहीं था. पता चला घर छोड़कर चला गया है। ताकि उसे पैसे ना देना पड़े सूरज कुमार साहू ने गोलमुरी थाने में जाकर शशि शर्मा पर एफआईआर दर्ज करवा दिया।
जिसका कांड संख्या 50/24 14/04/2024 और धारा 420, 406, 120 बी के अधीन कि दर्ज किया गया. लगातार 4 महीने से पुलिस शशि शर्मा के घर आकर गिरफ्तारी का प्रयास करती है. पर शशि कुमार शर्मा फरार हो गया है. जांच करता अधिकारी गोलमुरी थाने के आईओ अजीत कुमार ने बताया कि आज उनके घर पर इस्तिहार लगा दिया गया है।
आपको बताते चलें कि केबुल टाउन के कई क्षेत्रों में इश्तिहार लगा दिया गया है. जिससे कि इसकी गिरफ्तारी हो सके और गिरफ्तार होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।