जमशेदपुर : यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में स्थानीय मनीफिट डीवीसी ग्राउंड में आगामी 1 अक्टूबर को स्वर्गीय मोहन सिंह की याद में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. आपको बताते चलें कि यह टूर्नामेंट लगातार 17 सालों से स्वर्गीय मोहन सिंह की याद में होता आ रहा है. इस साल टूर्नामेंट का 18 वां साल है. यह टूर्नामेंट दूधिया रोशनी में खेला जाएगा. इसमें शहर के अलावा शहर से बाहर की टीमें भाग ले रही है।
कुल 32 टीमें इसमें भाग लेगी. विजेता टीम को खूबसूरत ट्रॉफी के साथ 60000 हजार व उपविजेता टीम को खूबसूरत ट्रॉफी के साथ 40000 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. वही तीसरी और चौथी स्थान पर रहने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ 5000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. वही इस टूर्नामेंट में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 सितंबर निर्धारित किया गया है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली इच्छुक टीमें इस नंबर पर संपर्क कर सकती है। धर्मेंद्र 7209436291, रतन पलसानिया 6200811042, राजेश सिंह 9264223465।